Summer Special: ऐसे बनाइए बनाना कुल्फी 

By: Pooja Saha 18th July 2021

गर्मी में कुल्फी का नाम लेते ही मुंह में पानी आने लगता है. 

इसके कई फ्लेवर्स होते हैं, जिनमें से एक है बनाना फ्लेवर. 

आइए जानते हैं बनाना कुल्फी बनाने की विधि.

सबसे पहले दूध, कंडेन्स्ड मिल्क, केला, चीनी और केसर को एक साथ मिक्सर में पीस लें.

इसे पतला होने तक ग्राइंड करें.

अब केले के मिश्रण के साथ मलाई (क्रीम), इलायची और केसर मिलाकर इसे फिर से ग्राइंड करें.

इसके बाद केले के मिश्रण में ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर कुल्फी के सांचे में या छोटी कटोरियों में डालें.

अब सांचे या कटोरियों को एल्मोनियम फोइल से ढककर कुल्फी जमाने के लिए फ्रीजर में रखें.

तैयार है बनाना कुल्फी. इसके जमने के बाद फ्रीजर से निकालकर प्लेट्स या कटोरियों में सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...