By: Pooja Saha 3rd August 2021

यूं बनाएं सुपर हेल्दी ड्रिंक अंजीर मिल्क शेक

पौष्टिक तत्वों से भरपूर अंजीर का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है.

अंजीर के सेवन से कब्ज संबंधित परेशानी भी दूर होती है. 

ये है अंजीर मिल्क शेक बनाने की विधि...

सबसे पहले अंजीर को धोकर काट लें.

अब मिक्सर जार में आधा कप दूध, अंजीर, चीनी और काजू डालें.

आप चाहें तो इसमें चीनी की जगह शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद इसे अच्छी तरह से ग्राइंड करें.

अब शेक को 2 से 3 बार और चला लें.

तैयार है अंजीर का मिल्क शेक. गिलास में डालकर सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...