barfii111111ITG 1736248749232

घर पर ऐसे बनाएं बादाम की बर्फी, हड्डियों में आएगी जबर्दस्त ताकत

AT SVG latest 1

09 Jan 2025

aajtak.in

g10ca1187f 1736247351

बादाम का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. लेकिन क्या आपको पता है इसकी बर्फी भी बनाकर खाई जा सकती है.

ge96b1fea6 1736247934

इस स्पेशल बर्फी को बनाने के लिए आपको दूध, बादाम और चीनी की जरूरत होगी.

mixer grinder9898899898ITG 1732174929135

बादाम की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में दूध डालें. इसमें बादाम डालें. इन दोनों चीजों को पीस लें. इसका पेस्ट बना लें.

kadhai87878787ITG 1734932756224

अब एक गहरे तले की कढाही को धीमी आंच पर रखें. इसमें बादाम और दूध का मिश्रण डालें. इसमें चीनी डालें. इसे धीमी आंच पर पकाएं.

badam barfiITG 1736248336397

गैस को बंद कर दें. मिश्रण को ठंडा होने दें. इस मिश्रण को एक घी लगी प्लेट में डालें.

hq720ITG 1736248490216

इस मिश्रण पर चांदी का वर्क लगाएं. इसके बाद इन्हें बर्फी के आकार में काट लें और परोसें.

g4068639c9 1736247348

बादाम में विटामिन, मिनरल, हेल्दी फैट और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ऐसे में इसकी बर्फी का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

coconut barfi sixteen nineITG 1736248491581

इस बर्फी को खाने से आपकी हड्डियां मजबूत हो सकती हैं. इसके अलावा मेमोरी तेज करने में भी ये सहायक.

badam ki barfiITG 1736247712871

हालांकि, ध्यान रखें कि इस मिठाई में चीनी के उपयोग के चलते इसका काफी अधिक सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है.