07 April 2025
हम जब फल खरीदने जाते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि हम ताजे, मीठे और सही फल खरीदें.
इसके लिए हम उन्हें हाथ से पकड़कर देखते हैं, थोड़ा सा दबाकर चेक करते हैं, या फिर चखने की कोशिश करते हैं.
लेकिन इस प्रकिया में काफी वक्त लगता है. इसके अलावा हर फल को टेस्ट करना मुश्किल है.
ऐसे में हम बिना चखे अनार की मिठास पता करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अनार को परखने की ट्रिक्स बता रहा है.
शख्स के अनुसार अनार के छिलके का ऊपरी भाग खुला होता है, वो खाने में ज्यादा स्वादिष्ट लगता है.
वहीं, दूसरी ओर छोटे मुंह वाले अनार खाने में कम मीठे होते हैं.
ऐसे में इन बातों को नोटिस कर आप बाजार से मीठे और स्वादिष्ट अनार आसानी से खरीद सकते हैं.