पनीर असली है या नकली? चुटकियों में करें पहचान

8 March, 2022

मानसिक विकास से लेकर हड्डियों को दुरुस्त रखने तक गुणकारी पनीर का सेवन कई फायदे पहुंचाता है.

Pic Credit: Freepik

कई लोग घर का प्योर पनीर बनाकर खाना पसंद करते हैं तो कई लोग बाजार से पनीर खरीदते हैं.

Pic Credit: Freepik

बाजार के पनीर में कई बार मिलावट होती है जिस कारण हमें शुद्ध पनीर नहीं मिल पाता.

Pic Credit: Freepik

ऐसे में बाजार का पनीर असली है या नकली यह पहचानने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं.

Pic Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब पनीर बनाते समय उसमें डिटर्जेंट और यूरिया जैसी चीजें मिलाई जाती हैं, तो उस पनीर का रंग हल्का सा लाल हो जाता है.

Pic Credit: Freepik

गर्म पानी में पनीर को रखने के बाद उसमें सोयाबीन का आटा या सोयाबीन का पाउडर मिला दें अगर पनीर नकली होगा तो रंग लाल हो जाएगा.

Pic Credit: Freepik

पनीर का एक टुकड़ा हाथों से मसलकर देखें अगर पनीर टूटकर बिखरने लगे तो समझिए कि पनीर नकली है.

Pic Credit: Freepik

अगर पनीर नकली होगा तो अरहर की दाल का पाउडर मिलाने से रंग लाल हो जाएगा.

Pic Credit: Freepik