मिलावटी दूध तो नहीं पी रहे आप? ऐसे पहचानें शुद्धता

8 March, 2022

दूध में विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, नियासिन, फॉस्फोरस और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

Pic Credit: Freepik

आज के समय में बाजार में मिलने वाले दूध में तरह-तरह की मिलावट की जाने लगी है.

Pic Credit: Freepik

मिलावट वाला दूध पीने से शरीर को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है.

Pic Credit: Freepik

ऐसे में यह पहचानना जरूरी है कि आप जो दूध ले रहे हैं उसमें मिलावट है या नहीं.

Pic Credit: Freepik

1 कटोरी दूध में पानी मिलाकर देखें अगर अचानक झाग आ जाएं तो समझ जाइए दूध में डिटर्जेंट मिला हुआ है.

Pic Credit: Freepik

दूध को हथेलियों के रगड़ने से अगर यह साबुन जैसा चिकना लगे तो यह सिंथेटिक दूध हो सकता है. इसके अलावा इसे गर्म करने पर यह हल्‍का पीला हो जाता है.

Pic Credit: Freepik

दूध में कुछ बूदें आयोडीन टिंचर या आयोडीन सॉल्‍यूशन की डालें, यदि दूध का रंग नीला हो जाए तो इसका मतलब दूध मिलावटी है.

Pic Credit: Freepik

अगर दूध फैलते समय सफेद रंग छोड़े तो समझ जाइए दूध में पानी की मिलावट है.

Pic Credit: Freepik