04 Nov 2024
aajtak.in
बादाम में प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.
इसका सेवन आपके हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. लेकिन अगर आपको नकली बादाम खा रहे हैं तो उल्टे सेहत को नुकसान होगा.
Credit: Credit name
दरअसल, बाजार में नकली बादाम भी मिलने लगा है,जिसे खाने से आपको घबराहट उल्टी-मिचली समेत कई तरह की बीमारियां हो सकती है.
ऐसे में अगर आपको भी दिवाली में गिफ्ट के तौर कोई बादाम दे गया है तो वह असली है या नकली उसकी जांच कर लें.
Credit: Credit name
बादाम को चमकीला रंग देने और मुनाफा कमाने के लिए लिए उसपर आर्टिफिशियल केमिकल रंग की परत चढ़ाई जाने लगी है.
अगर बादाम की गिरियों का रंग अलग-अलग है या कुछ का हल्का और कुछ का गहरा है तो नकली हो सकते हैं.
अगर बादाम को मसलने पर उसमें से रंग छूटता है तो भी ये नकली हो सकता है.
अगर बादाम का स्वाद अजीब सा लग रहा है तो भी इसके नकली होने की आशंका है.
अगर बादाम से अलग तरह की गंध आ रही है तो भी यह नकली हो सकता है.