नकली लौंग की पहचान का सिंपल तरीका जानते हैं आप? कर लें नोट

 22 Aug 2023

By: Aajtak.in

सेहत के लिए फायदेमंद अपनी खुशबू के लिए जानी जाने वाली लौंग में अब मिलावट की जाने लगी है.

Adulterated Clove

Credit: Unsplash

पूजा-अर्चना, आयुर्वेदिक दवाइयों से लेकर खाने का स्वाद बढ़ानेतक के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Pixabay

लेकिन सोचिए अगर लौंग ही  नकली हो तो आपकी सेहत के कितना नुकसानदायक हो सकता है. 

Credit: Unsplash

आइए जानते हैं असली और नकली लौंग की पहचान कैसे की जाए-

Credit: Pixabay

लौंग असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए आप एक गिलास पानी में 4 से 5 लौंग डाल दीजिए.  

Credit: Pixabay

अब आप देखिए लौंग अगर नीचे बैठ जाए तो समझ जाइए ये शुद्ध है.

Credit: Pexels

लेकिन यह पानी में तैर रही है तो समझिए आप नकली लेकर आए हैं. इसे अगर संभव हो तो वापस कर दीजिए.

Credit: Unsplash