08 march 2025
किचन में रखी चीजों को सही तरीके से स्टोर करना चाहिए क्योंकि इनमें कीड़े बहुत जल्दी लग जाते हैं.
खासतौर में दाल, चावल और आटे को स्टोर करने में ये परेशानी बहुत ज्यादा होती है.
इनमें लगने वाले कीड़े ना केवल दाल, चावल और आटे को खराब करते हैं. साथ ही में ये सेहत के लिए नुकसानदायक हैं.
ऐसे में आपको ऐसे नुस्खे और टिप्स बता रहे हैं जो दाल, आटे और चावल में कीड़े लगने से बचाएंगे.
आप एक साफ सूती के कपड़े में 1-2 चम्मच लौंग का पाउडर डालकर इसको पोटली की तरह बांध लें.
इस पुड़िया को चावल, आटे या दाल के डिब्बे में डालकर रख दें. लौंग की तेज महक इनसे कीड़ों को दूर रखने में मदद करेगी है.
दाल-चावल में कीड़ों को निकालने या कीड़े लगने से बचाने के लिए आप उसमें पोटली में बांधकर सूखी नीम की पत्तियों को रख सकते हैं.
इसकी तेज महक से कीडे़ खुद ब खुद बाहर निकल जाएंगे. बस ध्यान रखें कि ये पत्तियां पूरी तरह से सूखी हों.