शराब पीने के बाद लोगों के मुंह से आने वाली शराब की बदबू आसपास मौजूद लोगों का मूड खराब करती है.
इस बदबू को दूर करने के लिए च्युइंग गम, मिंट टॉफी या पुदीन हरा की गोली खाने की सलाह दी जाती है.
सवाल ये है कि क्या कोई ऐसी चीज मौजूद है, जिसके जरिए शराब की दुर्गंध पूरी तरह खत्म करना मुमकिन है?
ज्यादा शराब पीते ही एल्कॉहल का बहुत बड़ा हिस्सा हमारी रक्त वाहिकाओं के जरिए हमारे खून में मिल जाता है.
जब हम सांस छोड़ते हैं तो फेफड़ों की रक्त वाहिकाओं से इस शराब की महक हमारे मुंह और नाक से निकलती है.
शराब पीने के बाद शरीर में हुए मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया के बाद यह एल्कॉहल पसीने के जरिए भी निकलती है.
इस तरह देखा जाए तो शराब की दुर्गंध सिर्फ मुंह से नहीं, इंसान के पूरे के पूरे शरीर से आने लगती है.
पसीने से लेकर सांसों तक एल्कॉहल की बदबू भर गई हो तो उसे मिंट,च्युइंग गम खाकर वो दूर करना मुमकिन नहीं.
एक धारणा यह भी है कि वोदका या जिन जैसे कम दुर्गंध या बिना गंध वाले एल्कॉहलिक ड्रिंक्स विकल्प हो सकते हैं.
बीयर, व्हिस्की, वाइन हो या वोदका, शरीर के मेटाबॉलिज्म से गुजरकर शरीर से बाहर आकर एक जैसी ही दुर्गंध पैदा करेंगी.
बेहद सीमित मात्रा में पिएं. एक घंटे में एक ड्रिंक पिएं और बीच-बीच में खूब पानी भी ताकि डिहाईड्रेशन के शिकार न हों.
पानी पीने से एल्कॉहल यूरीन के जरिए बाहर आ जाएगा. मुमकिन हो तो शराब की बदबू से राहत पाने के लिए नहा लीजिए.
शराब की दुर्गंध पसीने से लेकर हमारे सांसों तक से आती है. इसलिए अच्छे से नहाना और एक तेज बॉडी स्प्रे यूज कर सकते हैं.
एक बढ़िया टूथपेस्ट से ब्रश करने और माउथवॉश से कुल्ला से भी बदबू का असर कम किया जा सकता है.
एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि शराब की बदबू को कम करने के लिए बिना चीनी या दूध मिलाए खालिस कॉफी पीनी चाहिए.
कुछ एक्सपर्ट शराब की महक जैसी ही तीखी गंध वाली चीजें खाने की सलाह देते हैं. मसलन- प्याज, लहसुन से बनी चीजें.
दुर्गंध कम करने के लिए गार्लिक ब्रेड, पीनट बटर या सिनेमन स्टिक भी खाने की सलाह दी जाती है.