छिल जाती है नाखूनों के पास की स्किन? Nails के लिए बनाकर खाएं ये आइटम

3 June 2023

Byline: Aajtak.in

नाखून के पास की स्किन अक्सर निकलना शुरू हो जाती है जिसे हटाने में बेहद दर्द होता है और हमारे नाखून दिखने में भी सुंदर नहीं लगते है.

Nail Peeling

नाखून के चिट निकलने का मतलब है शरीर में विटामिन की कमी होना. ऐसे में मछली का सेवन कारगर माना जाता है.

Nail Peeling

फिश में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड्स नेल को मॉइश्चराइज देने का काम करता है. साथ ही इसमें पाया जाने वाला फास्फोरस और सल्फर नाखूनों को थिक करने का काम करता है.

Nail Peeling

आप मछली को स्टीम करके मसालों के साथ सलाद के रूप में खा सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Steamed Fish Recipe

सबसे पहले, अपनी पसंद की मछली को अच्छी तरह से धो लें और साफ कर लें.

Steamed Fish Recipe

अब स्टीमर में पानी गर्म करें और इसकी प्लेट में मछली के टुकड़ों पर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक लगाकर रख दें. 10 से 15 मिनट में आपकी मछली स्टीम होकर तैयार हो जाएगी.

Steamed Fish Recipe

जब मछली स्टीम हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकालें ऊपर से कटा प्याज और हरा धनिया डालकर खाएं. आप चाहे तो स्टीम की हुई मछली को फ्राई करके भी खा सकते हैं.

Steamed Fish Recipe