20th December 2021 By: Sachin Dhar Dubey

प्याज काटने में नहीं आएंगे आंसू, फॉलो करें ये टिप्स

प्याज का स्वाद तो काफी लाजबाव लगता है लेकिन उसे काटते वक्त आंसू बहाने पड़ते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि कई ट्रिक्स को फॉलो कर आप आसानी से बिना आंसू बहाए प्याज काट सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

आसानी से प्याज काटने के लिए हमेशा नुकीले चाकू का इस्तेमाल करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्याज़ को काटने से पहले उसे फ्रीज़र में 10-15 मिनट तक ठंडा होने दें, इससे एसिड एंजाइम की मात्रा कम हो जाती है जिससे आंखों पर असर नहीं पड़ता.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्याज को पानी में काटने से आंखों में जलन नहीं होती, लेकिन पानी के अंदर प्याज को अच्छे से पकड़ना पड़ता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

जहां आप प्याज काट रहे हैं उस जगह खौलता हुआ पानी रखने से भी प्याज का रस आंखों में नहीं चुभता.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्याज को पानी में भिगोकर रखने से भले ही काटते वक्त फिसलन हो लेकिन इससे प्याज काटना बहुत आसान हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

चिमनी के नीचे प्याज रखकर काटी जाए तो धुंध सीधा आंखों में नहीं लगती.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्याज़ काटने से पहले मोमबत्ती को जलाकर पास में रख दे. जो गैस प्याज़ से निकलेगी वह मोमबत्ती की लॉ द्वारा खींच ली जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

आप चाहें तो प्याज को छीलकर कुछ देर के लिए विनेगर और पानी के घोल में भी डुबोकर रख सकते हैं. ऐसा करने से भी आंखों में आंसू नहीं आएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More