शुगर कंट्रोल करता है इलायची का पानी, ऐसे करें तैयार

8 March, 2022

 बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक को डायबिटीज की समस्या परेशान करने लगती है.

Pc: iStock by Getty Images

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए लोग दवाइयों के साथ-साथ कई घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं.

Pc: iStock by Getty Images

बता दें कि आप इलायची के पानी के रेगुलर सेवन से भी डायबिटीज़ कंट्रोल कर सकते हैं.

Pc: iStock by Getty Images

आइए जानते हैं इलायची का पानी तैयार करने की सही विधि क्या है.

Pc: iStock by Getty Images

सबसे पहले 1 लीटर पानी में रात भर 7-8 इलायची को भिगोकर रख दें.

Pc: iStock by Getty Images

सुबह पानी को इलायची के साथ मीडियम गैस पर उबाल लें.

Pc: iStock by Getty Images

10 मिनट उबालने के बाद पानी को छान कर पिएं.

Pc: iStock by Getty Images

इस पानी को आप 3-4 दिन तक रखकर भी पी सकते हैं.

Pc: iStock by Getty Images

अच्‍छे नतीजों के लिए इसका लंबे समय तक रोजाना सेवन करते रहें.

Pc: iStock by Getty Images