कांच की खिड़कियों पर लग गए हैं भद्दे दाग, किचन में मौजूद इन चीजों से लगेंगे चमचमाने

26 Oct 2024

aajtak.in

दिवाली आ गई है. ऐसे घर की सफाई युद्धस्तर पर जारी है. हालांकि,कांच की खिड़कियों और दरवाजों में लगे कांच को साफ करना बड़ा टास्क होता है.

कांच की खिड़कियां गंदी जल्दी होती है. साथ ही उसपर गंदे और भद्दे जिद्दी दाग भी लग जाते हैं.

हम आपको किचन के ऐसे इंग्रीडिएट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कांच की खिड़कियों को आसानी से साफ कर सकते हैं.

रसोई में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप कांच की खिड़कियां और दरवाजों को साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा मुलायम कपड़े पर लगाकर कांच पर रगड़ें. फिर एक साफ सूती कपड़े और पानी की मदद से खिड़कियों को साफ करें.

सिरके के इस्तेमाल से भी घर में लगे कांच को साफ किया जा सकता है. इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में सिरके को भर लें.

अब जब भी सफाई करनी हो, तो इसे खिड़कियों के कांच पर स्प्रे करें और साफ कपड़ों से उसे पोंछ लें.

आप नमक का इस्तेमाल करके भी विंडो के कांच को चमका सकते हैं. इसके लिए पानी में हल्का नमक मिलाकर घोल बना लें.

इसे गंदे शीशे पर डालें और उसे साफ करें. नमक में मौजूद कैमिकल गंदगी शीशा की खिड़कियों और दरवाजे को साफ कर सकते हैं.