ध्यान ना रहने के कारण कई बार हम गैस बंद करना भूल जाते हैं जिससे हमारा खाना जल जाता है.
कई बार बर्तन बहुत ज्यादा जल जाते हैं जिससे उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है.
अगर आपको भी जले हुआ बर्तन साफ करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप ये परेशानी दूर कर सकते हैं.
जले हुए बर्तन में 1 कप पानी और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर रखने से जमी हुआ खुरचन गलने लगती है.
अगर बर्तन काफी ज्यादा जल गया है तो बेकिंग सोडा के साथ उबला हुआ सिरका मिला देने से कड़ी से कड़ी जलन गायब हो जाती है.
जले हुए हिस्से में कच्चा नींबू रगड़ने से भी बर्तन साफ हो जाता है.
बर्तन में नमक और उबला हुआ पानी डालकर ब्रश से भी साफ किया जा सकता है.
टमाटर के रस का इस्तेमाल करके आप बर्तन साफ करने के साथ-साथ उसकी चमक भी वापस ला सकते हैं.
आप चाहें तो बर्तन के जले हुए हिस्से पर ग्लव्स पहनकर थोड़ा-थोड़ा ऐसिड डालकर भी जलापन हटा सकते हैं.