खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान भटक जाता है और बर्तन जल जाते हैं. ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते हैं. इन्हें साफ करने में काफी समय लगता है और मेहनत भी लगती है.
जले हुए बर्तन को साफ करना मुश्किल होता है लेकिन हर चीज का कोई न कोई तोड़ जरूर होता है.
कुछ क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप जले हुए बर्तनों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं.
जले हुए बर्तन में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें.
बेकिंग सोडा के बाद 2 ढक्कन विनेगर डालकर भी मिक्स कर दें.
कुछ देर बाद स्क्रब की मदद से बर्तन को रगड़े. आप देखेंगे कि आधी गंदगी गल चुकी होगी.
एक कच्चा नींबू ले लें और इसे जले हुए हिस्से में रगड़ें. फिर उसमें तीन कप गर्म पानी डालें. अब ब्रश से जले हुए दाग के निशान साफ करें.
गंदगी हटाने के लिए आप कास्टिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
1 चम्मच कास्टिंग सोडा के साथ 2-3 चम्मच पानी भगोने में डाल दीजिए. थोड़ी ही देर में जमी गंदगी कटकर अलग हो जाएगी.