01 Oct 2024
aajtak.in
यदि आपके किचन में सिंक है, तो इसके जाम होने की समस्या से भी आप कभी न कभी जरूर गुजरे होंगे.
यह तब होता है जब बर्तन साफ करते हुए भोजन का थोड़ा बहुत हिस्सा सिंक में चला जाता है.
इसके अलावा धूल-धक्कड़ के चलते भी किचन का सिंक जाम हो जाता है.
ऐसा होने पर गंदे पानी के जमाव से बदबू भी आने लगती है.ऐसे में सिंक के पाइप को भी समय-समय पर सफाई की जरूरत होती है.
ज्यादातर लोग सिंक को ऊपर से चमकाने पर ही ध्यान देते हैं. हालांकि कि अंदर की सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है.
ऐसे में लोग इसके लिए प्लम्बर की मदद लेते हैं. हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप सस्ते में अपने सिंक को खुद ही चमका सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपका सिंक जाम है तो उससे भी बिना हाथ गंदे किए छुटकारा पा सकते हैं.
आप किचन का सिंक साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए सिंक में पहले से भरे पानी को कटोरी की मदद से निकाल लें.
अब एक 1 कप बेकिंग सोडा ड्रेन के छेदों पर डाल दें.फिर एक 1 कप वाइट विनेगर इसके ऊपर से डाल दें.
15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. अब उबलते पानी को सिंक में डालें. ये साफ हो जाएगा.
यदि नली में ज्यादा कचरा फंसा है, तो इस प्रोसेस को आपको दो-तीन बार और करना पड़ सकता है.