egg 8

खराब अंडा तो नहीं खा रहे हैं आप? मिनटों में इन तरीकों से करें पहचान

AT SVG latest 1

aajtak.in

gf9bc6cfb1 1723010034

क्या आप जो अंडे हर रोज खा रहे हैं वह फ्रेश हैं? क्योंकि खराब हो चुके अंडे को खाकर हम अपनी तबीयत खराब कर सकते हैं.

gb8b077dcb 1723010035

ऐसे में आप मार्केट से जो अंडे लेकर आए हैं और उन्हें सबसे पहले चेक कीजिए कि वह खराब हैं या ताजे.

gbbd6aef0c 1723010021

हम आपको ऐसे कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप फ्रेश और खराब अंडे की पहचान कर सकते हैं. 

gb61b03c49 1723010014

खराब या फ्रेश अंडे को टेस्ट करना है तो एक पतीला लें, उसमें पानी भर लें. फिर उसमें अंडों को डालें. 

g524575da2 1723009996

ऐसे में फ्रेश अंडा तुरंत पतीले में डूब जाएगा. वहीं पुराना और खराब अंडा पानी के ऊपर तैरने लगेगा. 

egg9899898989

अंडा एकदम तैरने लगा तो समझ जाए कि यह पूरी तरह से खराब हो गया है.

g62df00cf5 1723010360

स्पॉट टेस्ट के जरिए भी आप फ्रेश और खराब अंडे के बीच का पता आसानी से लगा सकते हैं. 

gb8b077dcb 1723010355

ऐसी स्थिति में अंडे को फोड़कर देखें. अगर अंडे की जर्दी पर लाल निशान या किसी तरह का कलर है तो उसे तुरंत फेंक दें.