नकली शहद खाने से बचें, ऐसे पहचानें शुद्धता

8 March, 2022

शहद का इस्तेमाल लोग कई खाने की चीजों में करते हैं. यह एक आयुर्वेदिक औषधि है.

Pic Credit: urf7i/instagram

शहद का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अगर शहद में मिलावट है तो वह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

जानकारी ना होने के कारण कुछ लोग अनजाने में मार्केट से नकली शहद खरीद लाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

आइए जानते हैं असली और नकली शहद की पहचान कैसे करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद मिलाइए. अगर पानी में शहद नीचे बैठ जाए तो वह असली है वहीं अगर वह पानी में घुलने या तैरने लगे तो उसमें मिलावट की गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक रूई में शहद लगाकर उसे जलाकर देखें अगर रूई आग में जलने लगे तो समझ जाएं कि शहद असली है. वहीं मिलावटी शहद वाली रूई आग में नहीं जलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कपड़े पर एक चम्मच शहद डालकर देखें अगर कपड़ा शहद को नहीं सोखता है तो मतलब उसमें मिलावट नहीं की गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

असली शहद का दाग कभी भी कपड़े पर नहीं लगेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

ब्रेड पर शहद लगाने से अगर ब्रेड गीली हो जाती है तो समझ जाइए कि शहद में मिलावट की गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram