चीनी में यूरिया की मिलावट? पानी की मदद से ऐसे करें पहचान

17 may 2025

चीनी का सभी घरों में रोजाना इस्तेमाल होता है. वास्तव में भारत में आटा और चावल के बाद सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला खाद्य पदार्थ है.

 लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी में भी मिलावट होती है?

चीनी में कई घातक केमिकल्स के अलावा चौक पाउडर, यूरिया, वाशिंग सोडा और प्लास्टिक क्रिस्टल आदि की मिलावट की जाती है.

यहां हम आपको चीनी में यूरिया की मिलावट की पहचान बताने जा रहे हैं.

 फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने  इसको लेकर एक तरीका बताया है जिससे आप घर पर इसकी कैसे पहचान कर सकते हैं.

एक चम्मच चीनी लें और एक गिलास पानी में डाल दें. चीनी को अच्छी तरह घोल लें.

चीनी के पानी को सूंघकर देखें. अगर इसमें अमोनिया की स्मेल नहीं आ रही, तो कोई मिलावट नहीं है.

अगर अमोनिया की स्मेल आ रही है, तो समझ लो इसमें यूरिया मिक्स है.