पतले सूप को गाढ़ा करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

8 February, 2022

सूप बनाना आसान तो बहुत है, लेकिन कई बार सूप में ज्यादा पानी डल जाता है, जिस कारण उसका स्वाद थोड़ा बिगड़ सा जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपका सूप पतला हो गया है तो उसे गाढ़ा करने के कई आसान ट्रिक्स आपके किचन में ही छुपे हुए हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

पतले सूप में क्रीम निलाकर उसका टेक्सचर बदल सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूसरा तरीका यह भी है कि आप पतले सूप में ब्रेड क्रंप्स, आलू, या जई डालकर भी उसे गाढ़ा कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

या फिर आप अपने सूप में किसी और चीज का स्वाद नहीं चाहते तो उसें काफी देर तक गैस तेज करके खौलाते रहें, इससे पानी सूख जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा कई लोग सूप गाढ़ा करने के लिए दही का इस्तेमाल भी करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सूप को पतला करने के लिए आप अंडा का पीला हिस्सा हटाकर उसे अच्छे से फेटकर सूप में डाल दीजिए , इससे भी सूप गाढ़ा हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप ओट्स खाना पसंद करते हैं तो, अपने पतले सूप में ओट्स डालकर भी गाढ़ा कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं अगर आप मीठा सूप तैयार कर रहे हैं तो उसमें काजू का पेस्ट डालकर भी गाढ़ापन ला सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More