25 Nov 2024
aajtak.in
सेलिब्रिटीज के साथ अक्सर फोटोज में नजर आने वाले ओरी किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं.
all photo credit: orry instagram
ओरी यानी कि ओरहान अवात्रामणि इन दिनों काफी लाइमलाइट में रहते हैं.
स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखने के लिए ओरी अपने लुक और फिजीक पर बहुत काम करते हैं. इसके लिए वह जमकर डाइटिंग भी करते हैं.
ओरी ने ये जानकारी खुद ही अपने फैन्स से शेयर की थी कि उन्होंने तकरीबन 23 किलो तक वजन कैसे कम किया.
ओरी ने बताया कि वह स्ट्रिक्ट डाइट की बदौलत उन्होंने अपना वजन 73 से 50 से 51 किलो के बीच ले आए हैं.
उन्होंने बताया कि वो सुबह सिर्फ एक आमलेट खाकर दिन की शुरुआत करते हैं.
Credit: Credit name
उस के बाद पूरा दिन वो कुछ नहीं खाते. फिर वो सीधे रात में ही खाना खाते हैं. इस बीच वो खाली पेट रहते हैं.
ओरी वजन कम करने के लिए नो शुगर डाइट भी फॉलो करते हैं.