आपको भी पसंद है बर्गर? देखिए बेकरी में कैसे तैयार होता है बन

 28 Aug 2023

By: Aajtak.in

बन मसका, बर्गन आदि डिशेज़ में बन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं बन बनता कैसे है.

Bun making video

Credit: Freepik

सोशल मीडिया पर फैक्ट्री में बन बनाने का वीडियो वायरल है जिसमें आप देख सकते हैं कि बन बनाने का प्रोसेस क्या है?

Credit: anikait.luthra

वीडियो में एक शख्स पहले स्लैब पर पानी, तेल नमक और सूखा आटा मिलाकर बन के लिए ढेर सारा आटा गूंथता है.

Credit: anikait.luthra

इसके बाद वह आटे को बोरी से ढककर सेट होने रख देता है ताकि इसमें खमीर उठ जाए.

Credit: anikait.luthra

आटा सेट होने के बाद वह गोल-गोल लोइयां बनाकर बेकिंग ट्रे पर बन के ऊपर फेंटा हुआ अडा लगाकर रख देता है.

Credit: anikait.luthra

बन से भरी हुई बकिंग ट्रे को फिर वह भट्टी में बेक करता दिखाई दे रहा है. बेक करने के बाद बन पैक होने के लिए तैयार है.

Credit: anikait.luthra

वीडियो को देख यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर कह रहे हैं आज से बन खाना बंद. वहीं, कुछ लोग ये देखकर हैरान है कि इसमें अंडा मिलाया जाता है.

Credit: anikait.luthra

यह वीडियो देखने के बाद क्या आप बन खा पाएंगे?

Credit: Freepik