9 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
शहद की शुद्धता पहचानने का ये है सही तरीका
गुणकारी है शहद:
गुणकारी शहद में टी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं.
Pic Credit: Getty Images
वजन कम करेगा शहद:
वेट लॉस ले सेकर ग्लोइंग स्किन तक के लिए लोग शहद का सेवन करते हैं.
Pic Credit: Getty Images
शहद में हो सकती है मिलावट:
मिलावट के दौर में यह जानकारी होना जरूरी कि आप जो चीज खा रहे हैं वह शुद्ध है भी या नहीं.
Pic Credit: Getty Images
नकली शहद की पहचान:
शहद का सेवन करने से पहले उसकी शुद्धता की जांच कर लें. आइए जानते हैं तरीका.
Pic Credit: Getty Images
गर्म पानी:
कांच के गिलास में गर्म पानी लें उसमें 1 चम्मच शहद मिला दें.
Pic Credit: Getty Images
अगर शहद पानी में घुल जाए तो मतलब असली है वहीं नीचे बैठ जाए तो नकली है.
Pic Credit: Getty Images
मोमबत्ती:
एक लकड़ी में रूई लपेटें और इसे शहद में भिगो दें फिर एक जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर रखें .
Pic Credit: Getty Images
अगर रूई जलने में समय ले रही है तो मतलब शहद में मिलवाट है. तुरंत जल रही है तो मतलब शहद शुद्ध है.
Pic Credit: Getty Images
टिश्यू पेपर:
अगर शहद में पानी की मिलावट होगी तो टिश्यू पेपर उसे सोख लेगा. आप टिश्यू पेपर पर शहद की बूंद डालकर भी पता लगे सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images