shahad98989899889

बॉडी में ताकत भर देगा शहद-लहसुन का इस तरह सेवन, वजन भी होगा कम

AT SVG latest 1

01 September 2024

aajtak.in

thumb 053116024002
ga1309cc75 1725106418

लहसुन में विटामिन सी, जिंक, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ई, विटामिन के और मैंगनीज होता है.

g5168be8a5 1725106613

वहीं, शहद में कार्ब्स, कैलोरी, राइबोफ्लेविन और कॉपर भरपूर मात्रा में होता है.

gab6c981b8 1725106414

लहसुन और शहद दोनों में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं.

g0549f1451 1725106392

अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन और शहद का सेवन एक साथ करते हैं तो ये आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

ga06b2b35e 1725106391

लहसुन में एलिसिन नामक तत्व पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.

g9f894b7df 1725106547

वहीं, शहद भी हार्ट के लिए फायदेमंद होता है. ऐसे में लहसुन और शहद का सेवन ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है.

shahad98989899889

खाली पेट लहसुन और शहद का सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे वजन घटाने में सहायता मिल सकती है.

g54e320f48 1725107189

बेहतर मेटाबॉलिज्म आपका पाचन तंत्र भी बेहतर करेगा. इसके चलते अपच, गैस और कब्ज जैसी समस्याएं भी नहीं होंगी.

thumb 053116024002

बता दें अगर लहसुन और शहद से अधिक लाभ लेना चाहते हैं तो उसका सेवन करने का एक खास तरीका है.

lahsun89089988989

रोजाना रात को एक से दो लहसुन की कलियों को अच्छी तरह से कूट लें.

इसे एक चम्मच शहद में डुबोकर रातभर के लिए छोड़ दें.

सुबह खाली पेट इस मिश्रण का सेवन करें और इसके बाद 15-20 मिनट तक कुछ न खाएं.