घर पर ही बनाएं टेस्टी न्यूटेला, बेहद आसान है रेसिपी

16 Oct 2023

अगर आप चाकलेट लवर हैं तो मुमकिन है कि आपको खाने में न्यूटेला भी पसंद होगा. 

अक्सर हम बाजार से न्यूटेला लाकर खा लेते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि घर पर कैसे तैयार करें टेस्टी न्यूटेला. 

हेजलनट्स - 2 कप चीनी - 1/2 कप नारियल तेल - 2 चम्मच वनीला एसेंस - 1 चम्मच कोको पाउडर - 4 चम्मच

सामग्री

सबसे पहले हेजलनट्स को अच्छे से भून लें. इसके बाद उसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें.

विधि

ठंडा होने के बाद इसका छिलका निकाल लें. अब इन्हें मिक्सी में डालकर गाढ़ा होने तक पीस लें.

इसके बाद इसमें नारियल तेल को डालें और अच्छे से पीस लें.

अब इसमें चीनी, वनीला एसेसं, कोको पाउडर को मिला लें.

इस मिक्सचर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें.

लीजिए तैयार है होममेड न्यूटेला.