मशहूर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन हाल ही में ग्रेट कपिल शर्मा शो में पहुंचे.
Pic credit: Reuters
यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. इसमें एड शीरन ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है.
Pic credit: Reuters
इस दौरान एड शीरन ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में सबसे अजीब डिश कौन सी खाई है.
Pic credit: AFP
एड शीरन के मुताबिक अब तक जितने भी फूड खाए हैं उनमें जापान की फिश स्पर्म डिश सबसे अजीबोगरीब लगी.
Pic credit: Getty
इस डिश को शिराको भी कहते हैं, जो फिश टेस्टिकल्स से बना होता है.
Pic credit: Getty
एड ने बताया कि कई लोग इस डिश को बड़े चाव से खाते हैं लेकिन उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
Pic credit: Getty
यह मेल मछली विशेषकर कॉड, पफरफिश, या एंगलरफिश के स्पर्म के थैली से बनी होती है.
Pic credit: Getty