फिश स्पर्म डिश...जब इस फेमस सिंगर ने खाया अजीबो गरीब फूड, कपिल शर्मा के सामने बताया वाकया

मशहूर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन हाल ही में ग्रेट कपिल शर्मा शो में पहुंचे. 

Pic credit: Reuters

यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. इसमें एड शीरन ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है.

Pic credit: Reuters

इस दौरान एड शीरन ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में सबसे अजीब डिश कौन सी खाई है.

Pic credit: AFP

एड शीरन के मुताबिक अब तक जितने भी फूड खाए हैं उनमें जापान की फिश स्पर्म डिश सबसे अजीबोगरीब लगी.

Pic credit: Getty

इस डिश को शिराको भी कहते हैं, जो फिश टेस्टिकल्स से बना होता है.

Pic credit: Getty

एड ने बताया कि कई लोग इस डिश को बड़े चाव से खाते हैं लेकिन उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था.

Pic credit: Getty

यह मेल मछली विशेषकर कॉड, पफरफिश, या एंगलरफिश के स्पर्म के थैली से बनी होती है.

Pic credit: Getty