27 Feb, 2023 By: Aajtak.in

गुजिया ही नहीं, होली के त्योहार को खास बनाएंगे ये स्वादिष्ट पकवान

Holi Menu:

रंगों के त्योहार होली पर तरह-तरह के व्यंजन मेहमानों को सर्व किए जाते हैं.

होली की खास डिश गुजिया के बिना ये त्योहार अधूरा है लेकिन सिर्फ गुजिया ही क्यों इस त्योहार को और खास बनाने के लिए आप कई स्वादिष्ट पकवानों से टेबल सजा सकते हैं. आइए जानते हैं.

दही बड़ा आप होली पर बना सकते हैं. ये बनाने में जितने आसान हैं और खाने में उतने ही ज्यादा स्वादिष्ट भी हैं.

Dahi Vada

Click Here

दाल की कचौड़ी घर आए मेहमानों को भी स्नैक्स के तौर पर सर्व करने के लिए शानदार है. इसकी खास बात यह है कि बाकी कचौड़ियों के मुकाबले इसे बनाकर कई दिन के लिए स्टोर किया जा सकता है.

Dal Kachori

Click Here

होली स्नैक्स के लिए आप मेन्यू में नमकपारे भी ऐड कर सकते हैं. चाय के साथ यह बेहद उम्दा लगता है.

Namakpare

Click Here

होली के त्योहार से कुछ दिनों पहले ही लोग पापड़ बनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं. इस होली पर आप भी स्वादिष्ट पापड़ जरूर बनाएं.

Potato Papad

Click Here

होली के त्योहार पर स्नैक्स में कचरी जरूर सर्व की जाती है. इसे बनाना बेहद आसान है.

Kachri

Click Here

होली पर बाजार से खरीदने के बजाय आप परफेक्ट आलू के चिप्स अपने घर पर भी बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसकी रेसिपी बेहद आसान है. 

Crispy Potato Chips

Click Here

होली पर इस बार नॉर्मल गुजिया की जगह पान-गुलकंद की गुजिया ट्राई कीजिए यकीनन इसकी स्वाद आपको भा जायेगा.

Paan Gujiya

Click Here