बदलते मौसम में रोज ऐसे बनाकर पिएं हर्बल टी, वायरल फीवर से रहेंगे दूर

 08 Aug 2023

By: Aajtak.in

इन दिनों सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पहले से ही सावधानी बरतनी जरूरी है.

Viral fever herbal tea

Credit: Pixabay

अगर आप इस हेल्दी हर्बल टी का सेवन करें तो यह आपको फीवर के बैक्टेरिया से दूर रखेगा. आइए जानते हैं-

1 चुटकी हल्दी पाउडर 1 चुटकी जीरा 1 चुटकी धनिया पाउडर 1 चुटकी सौंफ 1 चुटकी सौंठ पाउडर 2 साबुत काली मिर्च 1 चुटकी दाल चीनी पाउडर 2 इलायची

Ingredients

Credit: Pixabay

सबसे पहले गैस पर एक गिलास पानी गरम करने रखें.

Credit: Pixabay

जब पानी में उबाल आने लगे तो इसमें इलायची औऱ दाल चीनी डालकर मिक्स कर दें.

Credit: Pixabay

इसके बाद बाकी की सभी सामग्री डालकर लो फ्लेम पर उबालें और गैस बंद कर दें.

Credit: Freepik

छानकर गरमागरम पिएं और वायरल फीवर से कोसों दूर रहें.