थायराइड में रामबाण साबित होगी ये चाय, रोज सुबह ऐसे बनाकर पिएं

25 May 2023

Credit: Credit Name

हमारे शरीर में थायराइड ग्लैंड एक हॉर्मोन बनाती है जिसकी मदद से मेटाबोलिज्म कंट्रोल में रहता है.

Tea for hypothyroidism

Credit: Freepik

जब हार्मोन का स्तर बहुत कम या बहुत अधिक हो जाता है, तो शरीर में कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं.

Tea for hypothyroidism

Credit: Freepik

आयुर्वेद के मुताबिक, रोजाना धनिया के बीज का उपयोग हार्मोन के असंतुलन को ठीक करने और हाइपोथायरायडिज्म के प्रभाव को कम करने में काफी मदद कर सकता है.

Tea for hypothyroidism

Credit: Freepik

हम आपके लिए धनिए के बीज की चाय बनाने का तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिगडे थायराइड लेवल का इलाज कर सकते हैं.

Tea for hypothyroidism

Credit: Freepik

इस साधारण चाय को बनाने के लिए एक गिलास गर्म पानी लें और उसमें 1 चम्मच धनिया के बीज रात भर भिगो दें.

घर पर ऐसे बनाएं धनिया की चाय 

Credit: Freepik

इसके बाद सुबह इस चाय को गर्म करें और छान लें. इसमें आप शहद भी मिला सकते हैं. अब इस चाय को रोज सुबह खाली पेट पिएं.

घर पर ऐसे बनाएं धनिया की चाय 

Credit: Freepik