सुबह-सुबह ये लड्डू खाने से मिलेगी भरपूर ताकत, जानिए बनाने की विधि

 17 Aug 2023

By: Aajtak.in

नाश्ते में अगर कुछ हेल्दी खाया जाए तो पूरा दिन भरपूर एनर्जी महसूस करते हैं साथ ही हमारी सेहत भी बढ़िया रहती है.

Healthy Laddu Recipe

ऐसे में अगर रोजाना सुबह-सुबह कुछ हेल्दी तैयार करना आपके लिए मुश्किल हो रहा है तो आप लड्डू बनाकर स्टोर कर लीजिए और रोज इनका सेवन कीजिए.  

Credit: Pixabay

1 कप कटे बादाम 1 कप कटे काजू आधा कप कटे पिस्ता 2 चम्मच खरबूजे के बीज 1 ½ एक बिना बीज वाले खजूर के टुकड़े इलाइची स्वाद के अनुसार 1-2 चम्मच घी

Ingredients

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाही रखकर गरम करें फिर इसमें घी डालकर गरम करें.

गरम घी में बादाम, काजू, खरबूजे के बीज और पिस्ता डालकर हल्का रोस्ट कर लें.

Credit: Freepik

अब बिना बीज वाले खजूर के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर पीस लें. पीसने के बाद इन्हें कढ़ाही में डालकर 1 चम्मच घी के साथ थोड़ी देर पका लें.

अब खजूर के मिश्रण में रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर डालकर हाथों से मसलते हुए मिक्स कर दें.

Credit: Pixabay

इलाइची को पीसकर पाउडर बना लें और सभी मेवा में मिला लें. अब तैयार मिश्रण से लड्डू बना लें.

आप रोज नाश्ते में इस लड्डू को खाएं. दूध के साथ ये लड्डू खाने से शरीर को बहुत फायदा मिलता है.

Credit: Unsplash

ड्राई फ्रूट्स लड्डू को आप 2 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं.

Credit: Pixabay