नींबू पानी से ग्रीन टी तक, लिवर के लिए कौन-सी ड्रिंक है बेस्ट? डॉक्टर ने खुद बताया

14 AUG 2025

Credit: Credit Name

लिवर की बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और हमारी लाइफस्टाइल इसमें खास रोल निभाती हैं. आप जो खाते-पीते हैं उसका लिवर पर गहरा असर पड़ता है. 

Credit: Credit name

हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से पढ़े कैलिफोर्निया स्थित गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने लिवर पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर ड्रिंक्स को रेटिंग दी है. आइए जानते हैं कि लिवर के लिए सबसे अच्छी और खराब ड्रिंक कौन-सी हैं.

Credit: Credit name

बाजार में जो डिब्बाबंद फ्रूट जूस मिलते हैं उनमें शुगर की अधिक मात्रा होती है और फाइबर नहीं होता है. इस वजह से लिवर के लिए सबसे नुकसानदायक है.

डिब्बाबंद फ्रूट जूस

Credit: Credit name

चीनी के अलावा अन्य मिलावटें लिवर के लिए काम पर असर डालती हैं और इसी वजह से डॉक्टर सेठी ने इसे दूसरे नंबर पर रखा है.

चाय

Credit: Credit name

ताजे फ्रूट जूस तीसरे नंबर पर है, वैसे तो इसे पीना सेहत के लिए बहुत बढ़िया होता है. मगर इसमें नेचुरल शुगर होती है जो लिवर के लिए ठीक नहीं है.

ताजे फ्रूट जूस

Credit: Credit name

चौथे नंबर पर बिना शुगर वाली ग्रीन टी है जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से लिवर में सुधार कर सकती हैं.

ग्रीन टी

Credit: Credit name

सब्जियों को जूस जिसमें चीनी नहीं होती है उसे पांचवे स्थान पर रखा गया है. आंत के डॉक्टर ने बताया कि इसमें पोषक तत्व जरूर हैं लेकिन फाइबर नही हैं. 

अनस्वीटन वेजिटेबल जूस

Credit: Credit name

अब इस लिस्ट में छठे नंबर पर ग्रीन स्मूदी को रखा गया है. डॉक्टर के मुताबिक, ये लिवर को सपोर्ट दे सकती है या फिर उस पर प्रेशर डाल सकती है.

ग्रीन स्मूदी

Credit: Credit name

नींबू सातवे नबंर पर है. डॉक्टर सेठी ने बताया कि इसके फायदे ज्यादातर हाइड्रेशन की वजह से होते हैं, न कि किसी लिवर-हीलिंग गुण के कारण होते हैं. 

नींबू पानी 

Credit: Credit name

चुकंदर का रस इस लिस्ट में सांतवे नंबर पर है, इसमें बीटा लेन होते हैं जो लिवर के डिटॉक्स का रास्ते को बेहतर बनाते हैं.

चुकंदर का जूस

Credit: Credit name

ब्लैक कॉफी 9वें नंबर पर है क्योंकि ये सूजन और फाइब्रोसिस के खतरे को कम करने में मदद करती है. रोजाना 2 से 3 कप ब्लैक कॉफी से फैटी लिवर के प्रभाव कम किया जा सकता है.

ब्लैक कॉफी

Credit: Credit name

इतनी सारी ट्रेडिंग ड्रिंक्स में से पानी ही एक ऐसी ड्रिंक है जो लिवर के लिए परफेक्ट है. डॉक्टर ने कहा कि लिवर को डिटॉक्स करने के लिए सिर्फ पानी ही जरूरी है.

पानी 

Credit: Credit name

पानी