इफ्तार में कुछ मजेदार और मसालेदार पीना चाहते हैं तो रिफ्रेशिंग पुदीने का पानी ट्राई कीजिए.
नींबू का रस निचोड़कर बर्फ के टुकड़े डालकर मसालेदार पुदीना पानी में बड़ा मजा आता है. आइए जानते हैं बनाने का तरीका-
पुदीना - 1 कप , नींबू - 1, चीनी - 4 टेबल स्पून , नींबू के टुकड़े - 4, भुना जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच , काला नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार, 2 गिलास पानी.
सबसे पहले पुदीना साफ करके पत्तों को साफ पानी से धो लीजिए. इसके बाद, इन पत्तों को मिक्सर जार में डाल दीजिए.
पुदीने के पत्तों के साथ चीनी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, नींबू का रस और आधा कप पानी मिला कर पेस्ट बना लीजिए.
तैयार पुदीने के पेस्ट को छलनी से छान कर प्याले में निकाल लीजिए.
अब एक गिलास में पानी, आइस क्यूब और पुदीने के पेस्ट की 2 चम्मच डालकर मिक्स कर दीजिए.
ऊपर से नींबू की स्लाइस काटकर गिलास के किनारे लगाकर सर्व कीजिए.