02 April 2023 By: Aajtak.in

इफ्तार में पिएं पुदीने का ठंडा-ठंडा मसालेदार पानी, ये है विधि

इफ्तार में कुछ मजेदार और मसालेदार पीना चाहते हैं तो रिफ्रेशिंग पुदीने का पानी ट्राई कीजिए.

Pic Credit: Getty Images

नींबू का रस निचोड़कर बर्फ के टुकड़े डालकर मसालेदार पुदीना पानी में बड़ा मजा आता है. आइए जानते हैं बनाने का तरीका-

Pic Credit: Getty Images

पुदीना - 1 कप , नींबू - 1, चीनी - 4 टेबल स्पून , नींबू के टुकड़े - 4, भुना जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच , काला नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार, 2 गिलास पानी.

सामग्री

सबसे पहले पुदीना साफ करके पत्तों को साफ पानी से धो लीजिए. इसके बाद, इन पत्तों को मिक्सर जार में डाल दीजिए.

पुदीने के पत्तों के साथ चीनी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, नींबू का रस और आधा कप पानी मिला कर पेस्ट बना लीजिए.

तैयार पुदीने के पेस्ट को छलनी से छान कर प्याले में निकाल लीजिए.

अब एक गिलास में पानी, आइस क्यूब और पुदीने के पेस्ट की 2 चम्मच डालकर मिक्स कर दीजिए.

ऊपर से नींबू की स्लाइस काटकर गिलास के किनारे लगाकर सर्व कीजिए.