By: Sudeep Kumar
अनार के छिलकों को फेकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल, हैं कई फायदे
अनार के छिलकों का चाय या काढ़ा बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty
गले में खांसी को कम करने के लिए अनार के छिलके के पाउडर का उपयोग गरारे के रूप में किया जा सकता है.
Pic Credit: Getty
अनार के छिलके में एंटीवायरल गुण मौजूद होता है जो फुंसियों और मुंहासों को हटाने में मदद कर सकता है.
Pic Credit: Getty
अनार के छिलके का पेस्ट डैंड्रफ को रोकने और बालों के झड़ने से भी लड़ने में मदद कर सकता है.
Pic Credit: Getty
अनार के छिलके डायबिटीज जैसी बीमारियों के जोखिमों को भी कम करता है.
Pic Credit: Getty
अनार के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गुण स्ट्रेस (तनाव) को भी कम करता है.
Pic Credit: Getty
पाचन संबंधी समस्याओं के लिए भी यह बढ़िया घरेलू उपचार है.
Pic Credit: Getty
अनार के छिलके हार्ट संबंधित बीमारियों के रिस्क को भी कम करता है.
Pic Credit: Getty
एक शोध में दावा किया गया है कि अनार के छिलके का आर्क हड्डियों को भी मजबूत करता है.
Pic Credit: Getty
ये भी देखें
मिनटों में घर पर बनाएं बाजार में मिलने वाला 'चाट' मसाला, बेहद आसान है बनाना
खाली पेट इस हरे पत्ते को खाने से वजन हो सकता है कम, कब्ज भी होगी ठीक
रात को दही में मिलाकर खा लें ये एक चीज, सुबह पेट अच्छे से होगा साफ
ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए खरबूजा, फायदे की जगह होगा नुकसान