देखने में डरावनी लेकिन खाने में स्वादिष्ट, इन चीज़ों के मनाएं हैलोवीन

31 Oct 2023

पश्चिमी देशों में लोग हैलोवीन डे को बड़े उत्साह से मनाते हैं. इस दिन लोग डरावनी वेशभूषा के साथ पार्टी करते हैं.

Halloween Food

इस दिन हैलोवीन थीम की डेकोरेशन होती है और पार्टी में इसी थीम पर तरह-तरह के फूड आइटम को डेकोरेट किया जाता है.

अगर आप भी हैलोवीन पार्टी कर रहे हैं तो आप इससे जुड़ी कुछ चीजें आसानी से अपनी रसोई में बना सकते हैं. आइए देखते हैं.

आप लाल वाली स्टफ्ड शिमला मिर्च बना सकते हैं. इसके लिए आप कीमा या आलू की स्टफिंग कर दीजिए और शिमला मिर्च को हैलोवीन थीम वाले आंख और मुंह बना दीजिए.

आप पंपकिन पैनकेक भी बना सकते हैं और इसके ऊपर चॉकलेट से हैलोवीन वाली टोपी लगा दीजिए. यह इस पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा.

इसी तरह आप कटलेट के ऊपर डरावनी आंख लगाकर हैलोवीन पार्टी में शामिल कर सकते हैं.

आप केक बना सकते हैं और अगर इसपर आप चेरी सिरप डाल दें तो यह काफी अच्छी वाइब देगा.

हैलोवीन पर आप कुकीज़ या चॉकलेट बना सकते हैं इसके लिए आप बाजार से हैलोवीन थीम के कुकीज़ मोल्ड ले आएं.