13 October 2025
aajtak.in
मोटापा अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की डाइट और एक्सरसाइज का सहारा लेते हैं.
क्या आपको पता है कि हल्दी का पानी रोजाना सुबह पीने से आप तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं.
हल्दी में पाए जाने वाला एक्टिव कॉम्पोनेंट करक्यूमिन होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है.
यह शरीर में मौजूद सूजन को कम करने में मदद करता है, जो वजन बढ़ाने का एक मुख्य कारण होता है.
इसके साथ ही करक्यूमिन मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे शरीर की फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज होती
Credit: Credit name
हल्दी का नियमित सेवन न केवल फैट बर्न करने में मदद करता है, बल्कि यह आपके पाचन तंत्र को भी हेल्दी रखता है.
यहां हम आपको हल्दी का पानी बनाने का सही तरीका बता रहे हैं. सबसे पहले एक गिलास पानी को हल्का गर्म करें.
अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और इसे अच्छी तरह से घोल लें. स्वाद के अनुसार, आप इसमें शहद और नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
शहद से यह ड्रिंक और भी पौष्टिक हो जाता है और नींबू से विटामिन सी मिलता है, जो वजन घटाने में मददगार होता है.