18 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

मखाने को दें मीठा ट्विस्ट, गुड़-तिल से आएगा बेहतरीन स्वाद

नमकीन मखाने का स्वाद आपके कई बार चखा होगा लेकिन क्या आपने कभी मीठे मखाने का मजा लिया है?

गुड़-तिल के साथ घी में मीठे मखाने तैयार किए जाते हैं जिसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है.

आइए जानते हैं मीठे मखाने तैयार करने का सही तरीका-

सबसे पहले पैन में 1 चम्मच घी डालकर गर्म करें फिर इसमें 100 ग्राम मखाने डालकर हल्का रोस्ट कर लें.

मखाने निकालने के बाद पैन में 50 ग्राम गुड़ के टुकड़े डालकर पिघलाना शुरू करें.

गुड़ को काफी देर तक चलाते हुए पिघलाएं. जब तक इसका रंग हल्का न पड़ जाए.

पैन से गुड़ को निकालकर पानी में डालकर देखें, अगर यह एकदम चटकने लगे तो समझ जाइए कि गुड़ तैयार हो चुका है.

अब एक पैन में 2 चम्मच तिल डालकर रोस्ट कर लें. इसके बाद इन्हें गुड़ के मिश्रण में मिला दें.

गुड़ के मिश्रण में मखाने डालकर मिक्स कर लें. आपके मीठे मखाने तैयार हैं.