g451642e10 1698835967

हरी मिर्च गलने और सूखने से बचाने के लिए जानें स्टोर करने का सही तरीका

AT SVG latest 1

06 Nov 2023

g05da1af0f 1698835991

हरी मिर्च को लम्बे समय तक फ्रेश रखने के लिए सभी इसे फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं.

Green chilli storage

gd205b9243 1698835985

फ्रिज में स्टोर करने पर कई बार हरी मिर्च गल जाती हैं तो बाहर रखने पर बहुत जल्दी सूख जाती हैं.

gdf6bacea7 1698835980

दरसअल, हरी मिर्च को स्टोर करने का एक सही तरीका होता है. अगर हरी मिर्च को सीधा फ्रिज में रख दिया जाए तो यह बहुत जल्दी खराब हो जाती है.

gd9a0c4790 1698835954

आइए जानते हैं कि हरी मिर्च को स्टोर करने का सही तरीका क्या है-

g5771bb988 1698835954

हरी मिर्च को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए सबसे पहले तो इसे धोकर अच्छी तरह सुखा लें. याद रहे इसमें जरा भी पानी नहीं रहना चाहिए.

gfd4526660 1698835991

हरी मिर्च सुखाने के बाद फ्रिज के पास ना रखें. ज्यादा ठंडक से यह गल जाएंगी. कोशिश करें कि इन्हें फ्रिज के डोर में रखें.