हरी मिर्च गलने और सूखने से बचाने के लिए जानें स्टोर करने का सही तरीका

06 Nov 2023

हरी मिर्च को लम्बे समय तक फ्रेश रखने के लिए सभी इसे फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं.

Green chilli storage

फ्रिज में स्टोर करने पर कई बार हरी मिर्च गल जाती हैं तो बाहर रखने पर बहुत जल्दी सूख जाती हैं.

दरसअल, हरी मिर्च को स्टोर करने का एक सही तरीका होता है. अगर हरी मिर्च को सीधा फ्रिज में रख दिया जाए तो यह बहुत जल्दी खराब हो जाती है.

आइए जानते हैं कि हरी मिर्च को स्टोर करने का सही तरीका क्या है-

हरी मिर्च को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए सबसे पहले तो इसे धोकर अच्छी तरह सुखा लें. याद रहे इसमें जरा भी पानी नहीं रहना चाहिए.

हरी मिर्च सुखाने के बाद फ्रिज के पास ना रखें. ज्यादा ठंडक से यह गल जाएंगी. कोशिश करें कि इन्हें फ्रिज के डोर में रखें.