ना सूखेगी और ना गलेगी, ये है हरी मिर्च स्टोर करने का सही तरीका

 02 Sep 2023

By: Aajtak.in

हरी मिर्च का इस्तेमाल सलाद से लेकर ग्रेवी तक में किया जाता है. घर की सब्जियों में हरी मिर्च हमेशा रहती है.

Green chilli storage tips

Credit: Pixabay

हरी मिर्च को सही तरह से स्टोर ना किया जाए तो यह कुछ दिनों में या तो गलने लगती है या सूखकर पीली और लाल पड़ जाती है.

Credit: Pixabay

हरी मिर्च को सही तरह से स्टोर करने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे यह महीनों तक फ्रेश बना रहेंगी.

Credit: Pixabay

हरी मिर्च को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए पहले मिर्च को अच्छी तरह पानी से धोकर सुखा लें फिर इसके डंठल अलग कर दें.

Credit: Pixabay

अब मिर्च को किसी टिशू में रैप करके और फ्रिज में जिपलॉक बैग में स्टोर कर लें. ऐसा करने से यह महीने तक फ्रेश रहेंगी

Credit: Pixabay

इसके अलावा आप किसी एयर टाइट डब्बे में पेपर लगाकर भी स्टोर कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

ध्यान रखें कि सीधे फ्रिज की ठंडक मिर्चों पर न लगे नहीं तो यह नमी से गलने लगेंगी.

Credit: Pixabay

हरी मिर्च को फ्रिज के बाहर स्टोर करने से वह जल्दी खराब हो जाती हैं. धूप में बिल्कुल भी ना रखें.

एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है इसीलिए याद रखें कि खराब हरी मिर्च को पहले निकालकर अलग कर दें.