05 जनवरी 2023
By: Pallavi Pathak
चिकने बर्तनों को यूं करें फटाफट साफ
रसोई में रखे चमचमा रहे बर्तन देखकर सभी को अच्छा लगता है.
Pic Credit: Getty Images
कई बर्तन इतनें ढीठ होते हैं कि रगड़ रगड़कर साफ करने के बाद भी इनकी चिकनाई नहीं जाती.
Pic Credit: Getty Images
लेकिन अब आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है. चिकने बर्तनों को फटाफट साफ करने के लिए आप ये कमाल के टिप्स हमेशा के लिए नोट करके रख लें.
Pic Credit: Getty Images
बर्तनों से चिकनाई हटाने के लिए साबुन के गर्म पानी में बर्तनों को डुबो दें या इसी पानी से साफ करने की कोशिश करें.
Pic Credit: Getty Images
पानी में थोड़ा सा वाइट विनेगर मिलाकर बर्तनों को रगड़ने से आसानी से चिकनाई दूर हो जाती है.
Pic Credit: Getty Images
बेकिंग सोडा में थोड़ा सा सिरका मिलाकर स्क्रब से बर्तनों पर रगड़ें. 20 मिनट ऐसे ही रहने दें फिर पानी से धो लें. आपके बर्तन से चिकनाई दूर हो जाएगी.
Pic Credit: Getty Images
नींबू के रस में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड बर्तनों की चिकनाई हटाने में बहुत मददगार है.
Pic Credit: Getty Images
बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट में नींबू के रस को मिलाएं फिर बर्तनों पर अच्छी तरह घिसें और फिर पानी से धो लें. ऐसा करने से बर्तन पूरी तरह साफ़ हो जाता है.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
मिनटों में घर पर बनाएं बाजार में मिलने वाला 'चाट' मसाला, बेहद आसान है बनाना
क्या आप भी रात में खाते हैं खीरा? झेलनी पड़ सकती हैं ये मुसीबतें
खाली पेट इस हरे पत्ते को खाने से वजन हो सकता है कम, कब्ज भी होगी ठीक
यूरिक एसिड के दुश्मन हैं ये 4 फूड्स, खाने से जल्द मिलेगा फायदा