Google का Pani Puri Game देखा? गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो जरूर खेलें

 12 July 2023

By: Aajtak.in

पानी पूरी किसकी पसंदीदा नहीं होती, बच्चों से लेकर बड़े तक इसे खाना पसंद करते हैं.

Pani Puri Google Doodle

Credit: Pixabay

गूगल ने आज, 12 जुलाई 2023 को डूडल के जरिए साउथ इंडियन डिश पानी पूरी (गोलगप्पे) को सेलिब्रेट किया है.

Credit: Pexels

गूगल ने गोलगप्पा सेलिब्रेशन डूडल में एक गेम शेयर किया है.

अगर आप अलग-अलग फ्लेवर के गोल-गप्पे का मजा लेना चाहते हैं तो ये मजेदार खेल जरूर खेलें.

इसके लिए आपको Timed और relaxed एक ऑप्शन चुनना होगा. जिसके बाद सामने दिख रहे गोलगप्पे की इमोजी पर आपको क्लिक करना है.

गेल खेलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और खेल कर बताएं कि आपका क्या स्कोर हुआ.