अंबानी के मेहमान खाएंगे बनारसी पान, अनंत-राधिका की शादी में लगेगा इस फेमस दुकान का स्टॉल

aajtak.in

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

अनंत और राधिका की शादी में देशभर के अलग-अलग हिस्सों की बेहतरीन डिशेज मेहमानों को परोसी जाएंगी. 

 पान के स्टॉल के बिना भारतीय शादी अधूरी लगती है. ऐसे में अनंत की शादी में भी मेहमान शादी के दौरान फेमस बनारसी पान का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

 इसके लिए वाराणसी के फेमस पान की दुकान रामचंद्र पान के विक्रेता शादी समारोह में पहुंच गए हैं.

पान विक्रेता अशोक चौरसिया को शादी में खासतौर से तैयार किए गए पान को परोसने की जिम्मेदारी दी गई है.

उनके बेटे राघव चौरसिया ने बताया कि अनंत अंबानी की शादी में सोने की वर्क वाला पान परोसा जाएगा.

Credit: Credit name

हाल ही में नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी आई थीं. इस दौरान रामचंद्र पान की दुकान पर बनारसी पान का स्वाद लिया था.

ऐसे में उन्होंने रामचंद्र पान के विक्रेता को अनंत अंबानी की शादी में पान परोसने का न्योता दिया था.

पान विक्रेता अशोक चौरसिया  के बेटे  राघव के मुकाबिक सबसे अच्छे पान में चांदी की वर्क और सोने की वर्क वाला पान आता है.

 यह 200 से लेकर 1200 रुपये तक में बिकता है. इसमें होममेड मसाले और कत्थे का इस्तेमाल किया जाता है.