roti chapati 1

अभी तक नहीं सीखे गोल रोटी बनाना? अब अपनाकर देखें ये कमाल के टिप्स

AT SVG latest 1

 15 July 2023

By: Aajtak.in

Roti

गोल रोटी बनाना मुश्किल काम नहीं हैं लेकिन अगर किसी की रोटी गोल और फूली हुई बने तो मान लिया जाता है कि उसे कुकिंग आती है.

Tips to make round chapati

Roti 2

वहीं, गोल रोटी बनाना कई लोगों के लिए एक टास्क है. तो आइए आज आपके काम को आसान कर देते हैं.

photo 1601 1689403316

इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो गोल रोटी बनाना आपके बाएं हाथ का खेल हो जाएगा.

Credit: Unsplash

photo 1561 1689403456

गोल रोटी बनने के लिए न ज्यादा सख्त और ना ज्यादा टाइट आटा गूंथे. इसके बाद आटे को 10 मिनट तक ढककर रख दें.

Credit: Unsplash

photo 1590 1689403490

इसके बाद एक लोई निकालें और इसे एकदम गोल कर लें. लोई गोल होगी तो रोटी भी गोल बनेगी.

Credit: Unsplash

photo 1601 1689403317

इसके बाद बेलन की मदद से रोटी के किनारो पर जोर लगाते हुए गोल-गोल घुमाएं.

Credit: Unsplash

photo 1633 1689403560

रोटी को तवे पर डालें, जब दोनों तरफ से रोटी पक जाए इसके बाद आंच पर सेंक लें. यकीनन आपकी रोटी फूल जाएगी और गोल भी बनेगी.

Credit: Unsplash