गोलगप्पे के साथ लोगों ने किए ऐसे-ऐसे खेल, देखकर आपको भी लगेगा झटका!

12 July 2023

By: Aajtak.in

गोलगप्पे खाने के शौकीन आपको हर जगह मिल जाएंगे. खट्टे-तीखे पानी के साथ आलू या मटर से भरे गोलगप्पे खाने में बड़ा मजा आता है.

Golgappe Experiments

Credit: Pexels

सोशल मीडिया पर आए दिन फूड एक्सपेरिमेंट वीडियोज़ वायरल होते हैं, जिसमें से कुछ ऐसे होते हैं कि उन्हें देखने का भी मन नहीं करता.

Credit: Unsplash

गोलगप्पे को भी लोगों ने छोड़ा नहीं हैं, स्वादिष्ट गोलगप्पों के साथ लोगों ने ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट किए हैं, जिन्हें देखकर आपको झटका लग सकता है.

Credit: Pexels

आम का सीजन है तो लोगों ने आम के ही गोलगप्पे बना डाले. क्या आप खट्टे-मीठे पानी की बजाए मैंगो पल्प से भरे गोलगप्पे खाना पसंद करेंगे?

Credit:bombayfoodie_tales

गर्मियों में गोलगप्पे को आइस्क्रीम का ट्विस्ट भी दिया गया. इंस्टाग्राम यूजर भख्खड़ बावा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वेंडर फुलकी के अंदर चेरी और वनीला आइस्क्रीम डालकर बेच रहा है.

Credit: bhukkkadbawa

अहमदाबाद में एक स्ट्रीट वेंडर ने गरमागरम कढ़ी के साथ पानी पूरी बेचा, जिसमें फुलकी के अंदर पानी परी भरकर खिलाई गई.

Credit: Foodie-pop-corn

आइस्क्रीम ही नहीं, चॉकलेट फ्लेवर की पानी पूरी भी बाजार में है. जिसमें चॉकलेट फ्लेवर की फुलकी के अंदर चॉकलेट सिरप भरकर बेचा जाता है.

Credit: thegreatindianfoodie