जवान दिखने के लिए महिला खा रही ये 2 चीजें, बढ़ती उम्र पर लग सकता हैं ब्रेक

19 Aug 2025

Photo: Instagram/vickyvwell

जवान दिखने की चाह हर किसी की होती है और बढ़ती उम्र में भी अगर आप जवां दिखना चाहती हैं तो जान लीजिए कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है.

Photo: AI-generated

सोशल मीडिया पर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करने वाली महिला विक्की डेरोसा ने बताया था कि घर में मौजूद दो चीजें आपके चेहरे की उम्र कम कर सकती हैं.

Photo:INSTAGRAM/@vickyvwell

चलिए जानते हैं कि 60 साल की उम्र में 40 की दिखने के लिए विक्की डेरोसा कौन सा देसी नुस्खा अपनाती हैं जो उनकी स्किन को इतना ग्लोइंग बनाता है.

Photo:INSTAGRAM/@vickyvwell

विक्की डेरोसा एक स्नैक खाती हैं, जो उनके मुताबिक सुपर हेल्दी भी है और जवां दिखने के लिए किसी बोटॉक्स की भी जरूरत नहीं है. 

Photo:INSTAGRAM/@vickyvwell

वो रोजाना लहसुन को कच्चा ही शहद लगाकर खाती हैं और विक्की डेरोसा का दावा है कि ये स्किन और कलर के लिए सबसे असरदार नुस्खा है.

Photo: AI-generated

इतना ही उन्होंने आगे बताया कि लहसुन ब्लड फ्लो में हेल्प करता है, जिससे स्किन की सेल्स तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं. 

Photo:INSTAGRAM/@vickyvwell

उनका कहना है कि लहसुन खाने से ये हमारी स्किन को नेचुरली सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. वहीं शहद एंटीऑक्सीडेंट होता है और विटामिन, प्रोटीन, अमीनो एसिड, और एंजाइम पाए जाते हैं.

Photo: AI-generated

गोल्ड कोस्ट डर्मेटोलॉजी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक,  लहसुन में मौजूद मजबूत एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन में फ्री रेडिकल्स को बनने से रोकता है, जिसकी वजह से स्किन जवां अपनी रहती है.

Photo: AI-generated

लहसुन में मौजूद सल्फर कोलेजन से लड़ने में हेल्प करता है, जिससे झुरियां नहीं पड़ती हैं. लहसुन के अंदर पॉलीफेनॉल्स होता है जो स्किन को प्रोटेक्ट करता है. 

Photo: AI-generated