कांच के बर्तनों में कई लोग खाना सर्व करना पसंद करते हैं. डाइनिंग टेबल पर सजी हुई कांच की क्रॉकरी बहुत खूबसूरत लगती है.
Credit: Pixabay
चमचमाते हुए कांच के बर्तन अच्छे लगते हैं लेकिन अगर इनका रोज इस्तेमाल किया जाए तो चमक कम हो जाती है.
Credit: Pixabay
अगर आप कुछ टिप्स की मदद से कांच के बर्तन साफ करेंगे तो यह हमेशा नए जैसे चमकते रहेंगे. आइए जानते हैं यूज करने के बाद कांच की क्रॉकरी को कैसे साफ करें.
Credit: Pixabay
कांच के बर्तनों को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से साफ करें. याद रहे पानी ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपके बर्तन टूट सकते हैं.
Credit: Pexels
कांच के बर्तनों से चिकनाई हटाने के लिए डिशवॉशर में 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिला दें. ऐसा करने से इनपर नजर आने वाले चिकनाई के दाग गायब हो जाएंगे.
Credit: Pexels
चाय बनाने के बाद भगोने में बची हुई चाय की पत्ती को फेंकने के बजाए इनसे कांच के बर्तन साफ करें.
Credit: Pixabay
कांच के बर्तनों को चाय पत्ती से साफ करते वक्त इसमें थोड़ा डिशवॉशर भी मिक्स कर दें और फिर पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें.
Credit: Pixabay
कांच के बर्तन को धोने के बाद हमेशा पोंछकर रखें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पानी के दाग इनपर साफ नजर आएंगे.
Credit: Pixabay