घर में रखे कांच के बर्तनों में चीजें सर्व करना आकर्षक लगता है. मेहमान आने पर या कोई ड्रिंक सर्व करने पर कांच की क्रोकरी का इस्तेमाल किया जाता है.
घर में रखे कांच के बर्तनों की सफाई होती है लेकिन फिर भी धीरे-धीरे यह आपनी चमक खोने लगते हैं.
आगर आपके कांच के बर्तन भी फीके पड़ गए हैं तो नॉर्मल सफाई के अलावा कुछ क्लीनिंग हैक्स भी अपनाइए, इनसे आपके बर्तन नए जैसे हो जाएंगे.
सबसे पहले तो यह याद रखें कि कांच के बर्तन धोने के लिए फोम या सॉफ्ट स्क्रब का इस्तेमाल करें जिससे उन पर निशान न पड़ें.
एक बाउल में पानी गरम कीजिए और फिर इसमें बर्तन धोने वाला साबुन, नमक और बेकिंग सोडा मिला दीजिए. अब इस घोल में फोम डुबोइए और फिर बर्तनों को साफ कीजिए.
इससे कांच के बर्तनों की चमक वापस आ जाएगी. इसके अलावा चाय बनाने के बाद भगोने में बची हुई चाय पत्ती भी आपके काम आ सकती है.
बची हुई चाय पत्ती और साबुन को फोम और लीजिए और बर्तन के ऊपर रगड़ दीजिए. इससे कांच का बर्तन बिल्कुल नया जैसा नजर आएगा.