अगर कांच के बर्तनों से शाइन चली जाए तो वह दिखने में अच्छे नहीं लगते.
कई बार कांच के बर्तनों को साबुन से साफ करने के बाद भी उनमें दाग नजर आने लगते हैं.
कांच के बर्तनों की चमक बरकरार रखने के लिए आप कुछ क्लीनिंग टिप्स अपना सकते हैं.
कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक भगोने में पानी और बोरेक्स पाउडर को मिला लें और उसमें कांच के बर्तन को भिगोकर रख दें.
कुछ देर बाद इसे नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें. ऐसा करने से बर्तन में जमे हुए धब्बे गायब हो जाएंगे.
कांच की प्लेट, गिलास और अन्य किसी बर्तन से पानी के दाग को हटाने के लिए गर्म साबुन के पानी में अमोनिया की कुछ बूंदें और 1 चम्मच नमक मिलाकर धोने से बर्तन चमक जाएंगे.
कांच का गिलास, प्लेट आदि की चमक बरकरार रखने के लिए पानी में एक चुटकी नील डाल दें और इससे अपने बर्तनों को धो लें.
चाय की पत्ती से कांच के बर्तन को साफ किया जाए जो वह एकदम नए हो जाते हैं.