कांच की बोतल दिखने में जितनी सुंदर होती है, गंदी भी इतनी ही जल्दी होती है. रोज सफाई करने पर पानी के जमे दाग नहीं हटते.
Credit: Getty Images
अगर आपकी कांच की बोतल भी रंगत खो चुकी है तो अब ऐसे में परेशान ना हो, कुछ क्लीनिंग टिप्स की मदद से आप कांच की बोतलों को चमका सकते हैं.
Credit: Getty Images
इन टिप्स की मदद से कांच की बोतल साफ करेंगे तो जमे हुए दाग तो हटेंगे ही साथ ही यह जल्दी गंदी भी नहीं होगी.
Credit: Getty Images
कांच की बोतल को साफ करने के लिए इन्हें एक पतीले में गुनगुने पानी में डाल दें.
इसके बाद कपड़े पर हल्का सा साबुन लगाएं और कांच की बोतल को रगड़े दें, फिर पानी से बोतल को अच्छी तरह धोएं.
पानी से धोने के बाद बोतल को कपड़े से पोंछ लें. धोने के बाद बोतल को तुरंत पोंछे नहीं तो इसपर दाग जम जाएंगे.
इसके अलावा चाय पत्ती से भी बोतलों को साफ किया जा सकता है. चाय बनाने के बाद भगोने में बची हुई चाय पत्ती को आप फेंक देते होंगे लेकिन यह आपको बड़े काम की है.
Credit: Getty Images
बची हुई चाय पत्ती में थोड़ा सा साबुन लगाएं फिर इससे कांच की बोतल साफ करें. चमक देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे.