अदरक छीलने के बाद यकीनन आप इनके छिलकों को फेंक देते होंगे लेकिन अब ऐसा ना करें.
Credit: Pixabay
अदरक के छिलके बड़े काम के होते हैं. आइए जानते हैं आप इनका इस्तेमाल किन-किन चीजों में कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
अदरक के छिलके डिटॉक्सीफिकेशन का काम करते हैं. सुबह-सुबह 1 कप गरम पानी करके इसे हल्का गुनगुना कर लीजिए.
Credit: Pixabay
गुनगुने पानी में आधा नींबू और अदरक के छिलके डालकर पी लीजिए.
Credit: Freepik
आप चाहें तो अदरक के छिलकों को सुखाकर मिक्सी में पीस लीजिए. इस पाउडर का इस्तेमाल आप रोजाना चाय में कर सकते हैं.
आप एक स्प्रे बॉटल में अदरक के छिलके, नींबू का रस और विनेगर मिलाकर क्लीनिंग सिरप भी तैयार कर सकते हैं.